प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा में हुई हिंदू विरोधी हिंसा TMC की निर्ममता के सबूत हैं. वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया, उनके घर जलाए गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में गरीबों को पक्के घर दे रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है. हिंसा, अराजकता, माताओं-बहनों की असुरक्षा, बेरोजगारी, करप्शन, सिस्टम पर कम होता जनविश्वास, गरीबों का हक छीनने वाली ममता की पार्टी ये पश्चिम बंगाल के बड़े संकट हैं. (तस्वीर- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)