राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आज जो अपने आप को हिंदू कहता है उनकी जवाबदेही बनती है. उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने भारत के लिए क्या किया. हिंदू समाज को इसके लिए तैयार करना है. भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम आपसी मतभेद में उलझ गए और इसका विदेशी आक्रांताओं ने फायदा उठाया. हमारे देश को लूटा और पीटा.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस कारण खेत खलिहान बस्ती के साथ ही शहर के हर पार्क में शाखा लगे, जिससे संघ की विचारधारा जन जन तक पहुंचे, क्योंकि संघ का काम समाज का है. समाज के हर जन में जब यह बात उसके दिलोदिमाग में बस जाएगी तो खुद परिवार और राष्ट्र का विकास होगा.