मध्य प्रदेश में दो नए जिलों को मंजूरी मिल सकती है. ये दो नए जिले बीना और जुन्नारदेव हो सकते हैं. काफी समय से इन इलाकों को जिला बनाने की मांग की जा रही है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में 30 साल से ज्यादा समय से की जा रही इस मांग को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलाव कई अहम प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं. जिन्हें 10 संभागों में बांटा गया है. अगर बीना और जुन्नारदेव दो नए जिले बन जाते हैं तो प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 57 हो जाएगी. एक साल के अंदर मध्य प्रदेश में मैहर, मऊगंज, पांढुर्ना को जिला बनाया जा चुका है. अब सरकार दो नए जिले बनाने की तैयारी में है.