पाकिस्तान आर्मी के मुखिया आसिम मुनीर के परमाणु युद्ध की धमकी पर भारत ने करारा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है. हमारा ध्यान उन बयानों की ओर गया है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अमेरिका की यात्रा के दौरान दिए हैं. परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुद आसानी से समझ सकता है कि ऐसे बयान कितने गैर जिम्मेदाराना हैं. यह बयान इस शक को और बढ़ाता है कि जिस देश की सेना का आतंकवादियों से गठजोड़ है, वहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर भरोसा नहीं किया जा सकता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह बयान किसी तीसरे देश दोस्ताना देश से दिए गए हैं. हम ऐसी धमकी के आगे नहीं झुकेंगे. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान आर्मी के मुखिया आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर भारत के साथ भविष्य में युद्ध हमें अस्तित्व को खतरा हुआ तो वह पूरे इलाके को परमाणु युद्ध में झोंक देगा. आसिफ मुनीर ने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने का दावा करता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के भेदभावपूर्ण और दोहरे मानदंडों के खिलाफ एक सफल कूटनीतिक युद्ध लड़ा है.