बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश हुई है. ये घटना उस वक्त हुई जब गिरिराज सिंह जनता दरबार का शामिल हुए थे. जैसे ही वो जनता दरबार से निकलने लगे तभी एक शख्स शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने उन हमले की कोशिश की. हालांकि वो गिरिराज सिंह को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया. मौके पर मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने गिरिराज सिंह को बचा लिया. लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
खबरों के मुताबिक हमले का आरोपी शहजादुज्जमा उर्फ सैफी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. जनता दरबार खत्म होने के बाद जब गिरिराज सिंह जा रहे थे तब आरोपी की ओर से कुछ सवाल पूछा गया. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आपके द्वारा पूछे गए सारे सवाल का जवाब दे दिया गया है.इस पर आरोपी नारेबाजी करने लगा. ऐसा करने से रोकने पर उसने गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की.
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं ऐसी चीजों से नहीं डरता. मैं गिरिराज हूं और हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा. मैं इन हमलों से डरने वाला नहीं हूं. दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस तरह पूरे देश में लैंड जिहाद, लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है. यहां दाढ़ी टोपी को पुचकारने वालों से उनका इशारा तेजस्वी यादव की ओर था.