शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया है कि – यूपी में उनके शासन में मुस्लिम नेता आजम खान को कुभ मेले का प्रभारी बनाया गया था. जब एक मुस्लिम नेता हिंदुओं के सबसे बड़े समागम का प्रभारी हो सकता है तो एक गैर मुस्लिम वक्फ बोर्ड का सदस्य क्यों नहीं हो सकता.
संजय निरुपम ने अखिलेश यादव से यह सवाल इसलिए किया है क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक में गैर मुस्लिमों को बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रावधान किया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी ने इसका विरोध किया है.
अखिलेश यादव ने कहा था कि – हम प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में हैं. भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम भाइयों का अधिकार छीनना चाहती है. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि यह संशोधन वक्फ के काम में ज्यादा जिम्मेदारी और ट्रांसपरेंसी लाने के लिए किया जा रहा है.