उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बाबा तामेश्वरनाथ धाम को अयोध्या और काशी की तरह एक भव्य तीर्थ स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. इस बात का एलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. इसके लिए इस जगह को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. जिससे यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धार्मिक स्थलों को मुख्य पर्यटन के रूप में विकसित करने पर प्राथमिकता से काम कर रही है. इसी क्रम में बाबा तामेश्वरनाथ धाम के कायाकल्प के मकसद से संत कबीर नगर के लिए 1515 करोड़ की लागत से 528 विकास प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम को विश्व स्तरीय दर्शन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां के विकास के लिए किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)