मध्य प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन के लिए बुरी खबर है. यहां संसाधनों की कमी में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने सीटों की संख्या कम कर दी है. इस तरह BAMS की 75 सीटें घट गई हैं. भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन आयुर्वेद कॉलेज में स्नातक की सीटों में कमी की है.
कम हुई 75 सीटें
ग्वालियर में 26 सीटें कम हुईं
जबलपुर में 19 सीटें कम हुईं
इंदौर में 15 सीटें कम हुईं
उज्जैन में 15 सीटें कम हुईं