Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले में भारत सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को बांग्लादेश ने खारिज कर दिया है. उसने कहा है कि – भारतीय विदेश मंत्रालय ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया. मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलिश केंद्र के मुताबिक जनवरी और नवंबर 2024 के बीच बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की संख्या 138 है. Bangladesh की अंतरिम सरकार सूचित की गई हर घटना की जांच कर रही है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
राज्यसभा में विदेश मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ 2200 मामले सामने आए, जबकि Pakistan में हिंदुओं के खिलाफ 112 घटनाएं हुईं. ये आंकड़े पेश करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि – हमने Bangladesh और Pakistan दोनों को खत लिखकर संबंधित सरकारों से अपने देश में हिंदुओं की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
भारत सरकार ने इन पड़ोसी देशों में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी उपाय करेगी – भारतीय विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर राज्यसभा में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि – भारत सरकार राजनयिक के माध्यमों से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मु्द्दे को उठाती है और पाकिस्तान सरकार से इन्हें रोकने की मांग करती है. इसके अलावा भारत उचित इंटरनेशनल मंच पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर करना जारी रखेगा.