वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीछे बांग्लादेशी कट्टपंथियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस हिंसा में एक सियासी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बांग्लादेशी कट्टपंथियों की मदद की थी. खुफिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्यों ने अंजाम दिया था.
इधर इस हिंसा के बाद बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. वहीं हिंसा की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी गई है. गृहमंत्रालय हालात पर पैनी नजर रख रहा है. वहीं मुर्शिदाबाद में मूर्ती बनाने वाले पिता-बेटे की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.