मध्य प्रदेश के रतलाम में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में थाने का घेराव किया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की. इस घटना का वीडियो आने के बाद से इलाके में तनाव है. सैलाना इलाके में बाजार बंद हो गए. प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है.
उधर एमपी के उज्जैन में भी मोहर्रम के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया. जब जुलूस में शामिल कुछ लोग तय रूट से हटकर बैरिकेड तोड़ने लगे. पुलिस ने जब उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस झड़प में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.