राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में एक लाख Hindu सम्मेलन करेगा. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष में ग्रामीण इलाकों में मंडलों और शहरी इलाकों में बस्तियों में समाज के प्रयासों से हिंदू सम्मेलन के आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कुल 103019 स्थानों पर हिंदू सम्मेलन होंगे. इनमें ग्रामीण इलाकों में 58964 मंडलों और शहरी इलाकों में 44055 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा.
इसके अलावा 11360 स्थानों पर सामाजिक सद्भाव निर्माण की गतिविधियां खंड और नगर स्तर तक होंगी. इसके साथ-साथ देश के सभी 924 जिलों में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और क्षेत्र अनुसार प्रमुख गोष्ठियां होंगी. सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ का साफ मकसद है कि उसे समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना है, युवाओं को जोड़कर समाज को स्वाभाविक रूप से संगठित करना है. (तस्वीर साभार – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) फेसबुक पेज से साभार)