Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान प्रशासन को अलर्ट भी रहने को कहा. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ होती है. महाकुंभ में बहुत सतर्क रहना है. पुलिस की सतर्कता हटी तो विरोधी साजिश कर देंगे. भीड़ में किसी तरह की कोई अफवाह न फैले. इस बात का विशेष ध्यान रखना है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से भी कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा की और उन्हें नकारात्मक बातों से दूर रहने और सभी को महाकुंभ की महिमा बताएं. लोगों को आयोजन के अतीत और प्रयोजन को समझाएं. साथ ही साथ लोगों को सनातनी गौरव का बोध कराएं.
बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान देश दुनिया से आने वाले लाखों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हर बारह साल में एक बार आता है.
मकर संक्रांति का स्नान – 14 जनवरी
मौनी अमावस्या का स्नान – 29 जनवरी
बसंत पंचमी का स्नान – 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा का स्नान – 12 फरवरी
महाशिवरात्रि का स्नान – 26 फरवरी