उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की ओर से संविधान में धर्म निरपेक्ष शब्द नहीं था. लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसे चोरी छिपे संविधान जोड़ दिया. परिवारवाद, जातिवाद, धर्म और भाषा से परे रहे कर भविष्य में आने वाली बड़ी सियासी लड़ाई के लिए सभी को तैयार रहना होगा.
हथियाराम मठ परिसर में प्रबुद्धजन संवाद संगम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो समाज बंटता है. वह कटता है. एक रहेंगे तो अनेक रहेंगे. इसलिए हमें एकजुट रहकर राष्ट्रहित में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि त्रेता युग से लेकर आज तक गाजीपुर की धरती आध्यात्मिक चेतना की वाहक रही है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह भूमि संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बह्मर्षि विश्वामित्र, आतंक की पहचान करने वाले पहले मनीषी थे, जैसे त्रेता युग में उन्होंने बक्सर में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया था. वैसे ही आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दंगाइयों और माफिया के खात्मे के लिए अनुसंधान हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है और यूपी तेजी से समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)