उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को शत-प्रतिशत लागू कर प्रदेश और देश में खुद को रोल मॉडल के रूप में प्रदेश को स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह मकसद महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शैक्षिक संस्थाओं का होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने हमेशा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र के हित में अपनी उपयोगिता साबित की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे समयानुकूल तकनीक को स्वीकार करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ें. सभी संस्थाएं परिसर संस्कृति को समृद्ध करने और निरंतर नवाचार पर ध्यान देने की ओर अग्रसर हों.
गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सभी संस्थाओं की वार्षिक समीक्षा और आगामी शैक्षिणिक सत्र की भावी कार्ययोजना की लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने कहा कि इस शिक्षा परिषद की संस्थाओं ने सामाजिक सहभाग को भी ध्येय का हिस्सा बनाया है और भविष्य में इसका दायरा और बढ़ाने की जरूरत है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)