उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि सरकार बुरी होती हैं तो समस्या खड़ी कर देती हैं. जैसे साल 2017 से पहले संकट आता था. 2017 से पहले सपाई अराजकता फैलाते थे और चाचा-भतीजे की जोड़ी पूरा प्रदेश लूट रही थी. उस वक्त UP में हिंदुओं के पर्व और त्योहार में दंगा करा दिए जाते थे. उनकी सरकारें दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थीं. अब दंगाई सरकार के सामने नाक रगड़ रहे हैं. अब समाज में अशांति फैलाने वालों को जेल भेजकर सख्ती से निपटा जा रहा है.
उरई के Indira Stadium में आयोजित कार्यक्रम में 1,824 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत की परियोजनाएं प्रदेश को समर्पित करते हुए Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि Samajwadi Party मुखिया को सामाजिक न्याय में सांप्रदायिकता दिखती है. उन्हें दंगाईयों में शांति दूत नजर आते हैं. ये वही कथित शांति दूत हैं जो दंगा फसाद करते थे और बेटियों-व्यापारियों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा करते थे. लेकिन उन्हें double engine सरकार ने सबक सिखा दिया है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)