फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर कोलकाता में भारी हंगामे के बीच लॉन्च हो गया है. एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रेलर की लॉन्चंग के वक्त हंगामा हुआ. फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रोग्राम को रोकने के मकसद से पुलिस भी आई थी. उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ लोगों की सियासी महत्वाकांक्षा के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर यह तानाशाही या फासीवाद नहीं है तो क्या है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है. इसी वजह से लोग द बंगाल फाइल्स को सपोर्ट कर रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी ने कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगा कि मेरी फिल्म को रोका गया. क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. हम फिल्ममेकर और एक्टर होकर भी अपनी बनाई चीजें नहीं दिखा पा रहे हैं. आखिर उन्हें किस बात का डर है. ऐसे हालात को कश्मीर में भी नहीं हुए. क्या यह मानें कि कश्मीर की हालत बंगाल से बेहतर है. आज बंगाल में क्या हो रहा है. यह सभी को देखना चाहिए.