मशहूर बांग्लादेशी लेखिका Taslima Nasreen ने कहा है कि Hindu संस्कृति ही बंगाली संस्कृति की नींव है, चाहे वह बंगाली Hindu हो या फिर मुस्लिम, यहाँ छिपाने की कोई बात नहीं है: Hindu संस्कृति बंगाली संस्कृति का आधार है. हम बंगाली—चाहे हमने इतिहास में किसी भी धर्म या दर्शन को अपनाया हो—अपनी राष्ट्रीय पहचान के रूप में भारत के हैं. हिंदुओं, बौद्धों, ईसाई और नास्तिकों के पूर्वज लगभग सभी भारतीय हिंदू हैं. ढोल की ताप, संगीत, नृत्य यही बंगाली संस्कृति की आत्मा है और इसे नकारना खुद को नकार देना है.
Taslima Nasreen ने अपने यह विचार social media site x पर जाहिर किया था. जिसके बाद मशहूर गीतकर और लेखक Javed Akhtar ने उनकी इस बात से सहमित जताते हुए कहा कि – हम अवध के लोग बंगाली कल्चर, भाषा और साहित्य का सम्मान करते हैं. लेकिन अगर कोई गंगा-जमुनी तहजीब की गहराई को नहीं समझता तो यह उसकी कमजोरी है. यह संस्कृति अरब से नहीं जुड़ी है. (तस्वीर – Taslima Nasreen के एक्स पेज से साभार)