छत्तीसगढ़ में भारत बंद का मिला जुला असर दिखा. राजधानी रायपुर में तो बंद बेअसर रहा. यहां दिन सभी व्यापारिक गतिविधियां बाकी दिनों की तरह चलती रहीं. सभी स्कूल, कॉलेज, दुकानें खुली नजर आई. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस अलर्ट रही. जिससे की किसी आपात स्थिति को फौरन काबू किया जा सके. रायपुर की तरह प्रदेश के बाकी इलाकों में बंद का विशेष असर नजर नहीं आया. हालांकि सर्व आदिवासी समाज का दावा है कि छत्तीसगढ़ में बंद का असर दिखा है. बता दें कि प्रदेश में भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी, सर्व आदिवासी समाज, भारतीय बौद्ध महासभा ने समर्थन दिया था. जबकि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत बंद को समर्थन नहीं दिया था.
उधर बिलासपुर शहर में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. जबकि कांकेर, सक्ति, जांजगीर-चांपा और गरियाबंद में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. बता दें कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रिमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के कई संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया था.