यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भांडाभोड़ किया है. इस मामले में एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया है. यह नेटवर्क बलरामपुर के उटरौला से चल रहा था. छांगुर बाबा मासूम लड़कियों को लालच देकर जबरन धर्मांतरण करवाता था. हैरानी के बात ये कि उसने हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स कर रखा था.
जांच एजेंसियों के मुताबिक इसके लिए उसे विदेशों से सौ करोड़ से ज्यादा का फंडिंग खाड़ी देशों से की गई थी. छांगुर बाबा अवैध धर्मांतर का काम अपने एजेंटों के जरिए किया करता था. इसने करीब पचास बार इस्लामिक देशों की यात्रा भी की है और एक साल में काफी संपत्ति जुटा ली है. जांच एजेंसियों का ये भी कहना है कि ये नेटवर्क दूसके राज्यों में भी फैला है.