धान, अरहर, कपास, सोयाबीन समेत खरीफ की चौदह फसलों पर केंद्र सरकार ने एमएसपी में इजाफा किया है. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. नई MSP के मुताबिक धान की नई एमएलपी 2,369 रुपए (पहले से 69 रुपए ज्यादा) और कपास की 7,710 रुपए (589 रुपए ज्यादा) की गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे सरकार पर दो लाख सात हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक नई एमएसपी पिछले फसल सीजन की तुलना में सात हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि एमएसपी फसल की लागत से कम से कम पचास फीसदी ज्यादा हो. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)