बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और उनके खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर राहुल गांधी की खामोशी पर बीजेपी ने सवाल उठाया है. बीजेपी ने राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी दलों की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गाजा पर तो बोलते हैं लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं पर उनकी आवाज नहीं निकलती है.
भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता ने अंतरिम सरकार को बधाई दी. लेकिन हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया. अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी की ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने वहां के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कोई बात नहीं की. जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की अंतरिम सरकार को बधाई देने के साथ-साथ उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.