Maha Kumbh 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से भी कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा की और उन्हें नकारात्मक बातों से दूर रहने और सभी को महाकुंभ की महिमा बताएं. लोगों को आयोजन के अतीत और प्रयोजन को समझाएं. साथ ही साथ लोगों को सनातनी गौरव का बोध कराएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज धर्म आध्यात्म की ऊर्जा का केंद्र है. ऋषि भारद्वाज और क्रांतिकारियों की धरती है. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ की हमें खुद ब्रांडिंग करनी होगी. हमें आतिथ्य सत्कार करना होगा. हमें डिजिटल महाकुंभ पर जोर देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अच्छे-अच्छे स्लोगन, गीत-भजन बनाकर महर्षि भारद्वाज, चंद्रशेखर आजाद समेत दूसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी कहानियां और प्रयागराज का महात्म बताएं. अपने रिश्तेदारों और दूसरे जानने वालों को महाकुंभ मेले के लिए आमंत्रित करें. उनके आवास और खानपान की व्यवस्था करें.