हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई जलेबी चुनाव नतीजों के आने के बाद भी चर्चा में बनी हुई है. बीजेपी जलेबी को लेकर राहुल गांधी पर आक्रामक है. हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी ऑनलाइन भिजवाई है. जलेबी की रसीद सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. हरियाणा बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – हरियाणा के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओऱ से राहुल गाँधी के घर जलेबी भेजी गई है. वहीं हरियाणा में चुनाव के नतीजे आने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी पर मिठाई की जगह जलेबी बांटी थी.
राहुल गांधी ने हरियाणा के गोहाना में चुनावी सभा के दौरान कहा था कि – मैंने गाड़ी में जलेबी रखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जबेली देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाएगा. (तस्वीर साभार – सोशल मीडिया साइट एक्स )