मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ रेलवे स्टेशन और उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट को मिले धमकी भरे पत्र में बम धमाकों की बात कही गई है. यह धमकी भरा पत्र जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी के नाम से आया है. धमकी मिलने के बाद महाकाल मंदिर के पास सर्चिंग और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
धमकी भरे इस खत में लिखा है कि – हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे.राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे – जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज. मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है.