मध्य प्रदेश में नए सिरे से सीमाएं तय की जाएंगी. प्रदेश की मोहन यादव सरकार थानों की तरह संभाग, जिला, तहसील और ब्लॉक जैसी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि परिसीमन ठीक तरीके नहीं होने से आम लोगों को कठिनाई हो रही है. ऐसे में सरकार ने जब इस बारे में जांच पड़ताल की तो पाया गया कि पहले से बने कुछ जिलों, संभागों समेत कई इकाइयों की सीमाओं में कमियां हैं. इसलिए प्रशासनिक पुनर्गठन इकाई आयोग का गठन किया गया और अब इसकी रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा.
अक्टूबर के अंत तक शुरू होगी प्रक्रिया
जिलों, तहसील और ब्लॉक की सीमाएं नए सिरे से तय करने का काम अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक पुनर्गठन इकाई आयोग में नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसमें राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.