Action against Khalistanis : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिस्तानियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मुंबई में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंसा और कट्टरपंथ को लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिए. दोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस मुलाकात के दौरान ब्रिटेन और भारत के बीच हल्की मल्टीरोल मिसाइल की आपूर्ति पर समझौता हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सामने आतंकवाद औऱ कट्टरपंथ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ये मुद्दों सभी समाज के लिए खतरा हैं और इस इलाके में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत है.
बता दें कि भारत लगातार ब्रिटेन के सामने खालिस्तानी समर्थक तत्वों की एक्टिविटी को लेकर अलर्ट करता रहा है. मार्च, 2023 में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के बाद से भारत खुद ऐसी एक्टिविटी के बढ़ने से चिंतित है. क्योंकि ये खालिस्तानी समर्थक भारतीय राजनयिकों को धमकी दे रहे हैं. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)