उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 2025-26 बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने इस बजट को सनातन को समर्पित बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिन: की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करते हुए वंचित को वरीयता इस बजट को केंद्रीय भाव है.
योगी सरकार के बजट के बड़े एलान
प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस वे
मां विंध्यवासिनी-अष्टभुजा सहित कई मंदिरों का होगा विकास
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट
युवाओं को ब्याजमुक्त लोन, हर छात्र को घर के पास ही कोचिंग की सुविधा
हर साल 1 लाख नए छोटे उद्यमों की स्थापना होगी
12वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी
आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए
लखनऊ में AI सिटी बनेगी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कई सरकारी विभागों और निगमों में आउटसोर्सिंग कर्मियों के न्यूनतम मानदेय 16 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा. यह पारिश्रमिक सीधे उनके बैंक खातों में मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा. आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को सुनियोजित और पारदर्शी बनाने के मकसद से सेना निगम गठिन किया जाएगा.