उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में एक जनसभा के दौरान कहा महाकुंभ के बाद मेरी पहली इच्छा थी कि मैं बुंदेलखंड आऊं. इसलिए मेरा पहला दौरा बुंदेलखंड का हुआ. बुंदेलखंड को अपराधियों और खनन माफिया से मुक्त कराने का जो वादा किया था वो पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखुंड अपराधियों और खनन माफिया से मुक्त हो गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया को दोबारा बुंदेलखंड में नहीं आने देना सरकार आपके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जिसका कोई नहीं, उसके साथ डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सबरी, अहिल्याबाई योजना से लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड की बदली तस्वीर और दशा रानी लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रद्धांजलि है.