Bihar Assembly Elections बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का एलान करते हुए Chief Election Commissioner (मुख्य चुनाव आयुक्त) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव में फर्जी वोटिंग को ध्यान में रखा गया है. इसके लिए मतदान बूथ पर पर्दानशीं बुर्कानशीं (मुंह ढंक कर रहने वाले) की स्थिति में बूथ पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरूरत पड़ने पर चेकिंग करेंगी. कमीशन के Identity Verification को लेकर दिए गए निर्देश पूरी तरह साफ हैं. इसका सख्ती से पालन होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि – 30 सितंबर को अंतिम एसआईआर लिस्ट जारी की गई थी. करीब 69 लाख नाम कटे. जो अयोग्य थे. इनमें मृतक, नकली वोट, स्थाई प्रवास, देश के नागरिक नहीं होना शामिल थे. सिस्टम में election Commission देखता है कि सभी कानूनों का पालन हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि सियासी उथलपुथल पर election Commission ध्यान नहीं देता. क्योंकि election के दौरान ये चलता है. (तस्वीर – एआई की मदद से बनाई गई है)