संभल में समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है. जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग के अफसरों को धमकी देने का केस दर्ज हुआ है. दरअसल बिजली विभाग की टीम ने सांसद बर्क के घर पर बिजली खपत की जांच के बाद बिजली का कनेक्शन काट दिया था. क्योंकि इस जांच में बर्क के घर में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का खुलासा हुआ था.
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सांसद जियाउर्रहमान बर्क ममलूकुर्रहमान बर्क ने अभद्र भाषा में धमकी दी कि – समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर तुम लोगों का कबाड़ा कर दूंगा. इसके बाद बिजली विभाग के दो अधिकारियों ने थाने में केस दर्ज कराया. (तस्वीर साभार – जियाउर्रहमान बर्क फेसबुक पेज से साभार)