छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस में उम्मीदवार की तलाश के लिए बैठकों का दौर जारी है. इस मसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दो अहम बैठकें हो चुकी हैं. ऐसी खबरें हैं कि दीपक बैज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उपचुनाव के लिए स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा. इसके बाद से स्थानीय नेताओं के बीच शक्ति प्रदर्शन की होड़ मच गई है.
बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी की परंपरगत सीट मानी जाती है. इस सीट पर बीजेपी हमेशा जीतती रही है. यहां से आठ बार विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है. लेकिन मोदी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने पर ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मतदाता बीजेपी की बजाए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सकते हैं.
रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के अत्याचार और अनाचार को छत्तीसगढ़ की जनता अभी भूली नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अति आत्मविश्वास में थी, लेकिन जनता में कांग्रेस को लेकर कोई भरोसा नहीं बचा है. अरुण साव ने कहा कि हम विष्णु देव साय की अगुवाई में प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खता उतरने के लिए काम कर रहे हैं.