छत्तीसगढ़ को केंद्र की मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 52 नए स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया है. इसके बाद अब इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक लैब, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए केंद्र सरकार इन स्कूलों को दो-दो करोड़ देगी. अब तक छत्तीसगढ़ के कुल 263 स्कूलों का सेलेक्शन हो चुका है.
केंद्र सरकार ने इन 52 स्कूलों में से पहली से बारहवीं तक के 47 स्कूल, छठी कक्षा से बारहवीं तक के पांच स्कूलों को शामिल किया है. पहले चरण में PM Shri Yojana के तहत छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा स्कूलों का चुनाव हुआ था. पीएम श्री योजना के तहत 14500 से ज्यादा आदर्श स्कूलों को तैयार किया जाना है. जिसके तहत इन स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें तमाम सुविधाओं के साथ-साथ समर कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट्स , काउंसलिंग और कैरियर गाइडेंस की सुविधा का लाभ भी छात्र-छात्राओं को मिलेगा.