बाढ़ और प्राकृतिक आपदा झेल रहे त्रिपुरा और केरल की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15-15 करोड़ रुपए की मदद का एलान किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार दोनों राज्यों के साथ है. हमारी सरकार ने दोनों राज्यों के लिए 15-15 करोड़ रुपए की राशि आपदा राहत के रूप में जारी करने का फैसला लिया है. मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है.
इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहायता देने की घोषणा की. बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा में 50 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देश में मध्य प्रदेश सहित कई राज्य बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. इस वजह से काफी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ है. आपदा प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं भगवान श्रीकृष्ण से जल्द ही इस संकट को दूर करने की प्रार्थना करता हूं. बता दें कि बाढ़ से त्रिपुरा में 15 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा 24 की मौत हुई, जबकि 2 लोग लापता है.