छत्तीसगढ़ को एक नई वंदेभारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. रेलवे के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रदेश में दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए एक नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस रूट पर वंदेभारत चलाने के लिए मौखिक निर्देश दिए गए हैं. रेल मंडल इसकी तैयारी में जुट गया है और रेलवे बोर्ड से इसको हरी झंडी मिलने का इंतजार है. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव से पहले रेलमंत्री को खत लिखकर इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी. क्योंकि इस रूट पर सीधी रेल सुविधा का अभाव था. जबकि रेल यात्री बड़ी संख्या में इस रूट पर सफर करते हैं. वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने से इस रूट के यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.
दुर्ग से वंदेभारत एक्सप्रेस चलने पर यह ट्रेन रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर रोड, रायगढ़, पार्वतीपुरम, विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी. 565 किलोमीटर का सफर सिर्फ साढ़े आठ घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस तरह इस ट्रेन के जरिए दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाला यात्री एक ही दिन में अपना काम पूरा करके वापस भी लौट सकेगा. (तस्वीर साभार- वंदे भारत एक्सप्रेस फेसबुक पेज से साभार)