छत्तीसगढ़ कई योजनाओं को लेकर अपने बेहतरीन काम के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित होगा. 18 जुलाई को दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में अच्छे काम के लिए छत्तीसगढ़ को यह सम्मान मिलना है. प्रदेश में शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ने उत्कृष्ट काम किया है. दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में प्रदेश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मिल रहे यह पुरस्कार हमारी कोशिशों की सफलता का नतीजा है. यह प्रदेश के लिए सम्मान का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रदेश सरकार की कोशिशों से छत्तीसगढ़ की जनता लाभान्वित हो रही है.
स्पार्क 2023-24 पुरस्कारों के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) और प्रदेश के चार नगरीय निकायों बिलासपुर, रायगढ़, चांपा और भाटापारा का चयन किया गया है. जिन्हें नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन औऱ शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यमंत्री तोखन साहू यह पुरस्कार प्रदान करेंगे.