मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि महीने की दस तारीख को सभी बहनों के खाते में इस बार साढ़े बारह की जगह पंद्रह सौ रुपए आएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए भी चालीस लाख बहनों के खातों में 450 रुपए डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये बातें चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कहीं.

चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी लाडली बहना योजना को लेकर लोग कहते थे कि यह योजना बंद हो जाएगी. लेकिन तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन हमारी यह योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने कहा कि तुम बोलते रहो, हम देते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे नहीं संबंध महत्वपूर्ण हैं. एक करोड़ 39 लाख बहनों ने हमारी पार्टी को प्रेम दिया है. आज जो राखी मुझे बहनों ने दी उससे मुझे लगा कि सभी ने राखी बांधी दी. मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ के 9 कार्यों का शिलान्यास और 27 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.