मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों को दो दिन (सोमवार और मंगलवार ) भोपाल में रहने और मंत्रियों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद अब बीजेपी विधायक भोपाल में रुककर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के मद्देनजर मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिलेंगे और भविष्य की योजनाओं और चल रहे काम की जानकारी देंगे. प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ये कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री ने इससे पहले मंत्रियों को भी दो दिन (सोमवार और मंगलवार ) भोपाल में रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि भोपाल में सोमवार और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है. इसी तरह मंत्रालय और डायरेक्टोरेट के अफसरों को भी निर्देश दिया है वो विधायकों की बातें सुनें. विधायकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने मंत्रियों से मुलाकात नहीं होने का मुद्दा उठाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह निर्देश जारी किया है.