भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ गई है. भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जिसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर तक है. इसके सफल परीक्षण से भारत की सामरिक रक्षा क्षमता में इजाफा हुआ है. इससे अब चीन के सभी बड़े शहर भारत की जद में आ जाएंगे. यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से विकसित है. जिसमें प्रोपल्शन, रॉकेट, एवियोनिक्स और नेविगेशन शामिल हैं.
इसकी खासियत यह भी है कि एक बार टार्गेट प्रोग्राम करने के बाद इसे रोक पाना नामुकिन है. एक बार लॉन्च होने के बाद कोई भी इसके नेविगेशन में दखल नहीं कर सकता. साथ ही पिन-प्वाइंट एक्यूरेसी के साथ दुश्मन को खत्म किया जा सकता है. इसकी रफ्तार आवाज की गति से 24 गुना ज्यादा है. इसके वजन की बात करें तो इसका वजन करीब 50 टन है. इसे चीन के लिए चुनौती माना जा रहा है. क्योंकि इससे पहले के अग्नि मिसाइल के वर्जन पाकिस्तान को कवर करते थे. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)