मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के मकसद से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 सितंबर को उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे. कोलकाता में होने वाले इस रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री देश विदेश से आने वाले उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. इस मुलाकात में करीब 350 डेलीगेट्स, 60 से ज्यादा चीफ गेस्ट और आठ से ज्यादा देशों के कांसुलेट और रिप्रजेंटेटिव शामिल होंगे.
इस समिट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे और उद्योग प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के अधिकारी निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे.