मध्य प्रदेश के ग्वालिय में पूर्व सांसद प्रभात झा के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने प्रभात झा के परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनकी तस्वीर को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रभात झा जी वैसे तो मूल रूप से दरभंगा, बिहार के थे. लेकिन उन्होंने अपनी जीवन की यात्रा ग्वालियर से शुरू की थी. उन्होंने बतौर पत्रकार और सामाजिक क्षेत्र में अहम काम किया है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रभात झा जी ने जैसा जीवन जिया, वो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने राज्यसभा सदस्य बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बतौर पत्रकार हर क्षेत्र में पूरी क्षमता और दक्षता के साथ काम किया. मैं आज अपने मंत्रियों और नेताओं के साथ इस शोक सभा में शामिल हुआ हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वो प्रभात जी को मोक्ष प्रदान करें.