Maha Kumbh – मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का एलान किया है. इस हादसे में मारे गए परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपए आर्थिक मदद की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया है. इस आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति हर्ष कुमार करेंगे.
बता दें कि मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनके अलावा 60 से ज्यादा लोग हादसे में जख्मी हुए हैं. जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है. हालांकि अब मेले में हालात नियंत्रण में है. लेकिन आने वाले प्रमुख अमृत स्नान पर्व पर जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)