उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी और लू से होने वाली मौतों को लेकर अभी से अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. उन्होंने हीटवेव प्रबंधन को लेकर हाईलेवल की समीक्षा बैठक में कहा कि हीटवेव के कारण होने वाली जनहानि हम स्वीकार नहीं कर सकते. इस तरह की जनहानि को कंपनसेशन देकर भरपाई नहीं की जा सकती. हमारे लिए एक-एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है. इन घटनाओं से पूरा परिवार तबाह हो जाता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से साफ कहा है कि हमें ये सुनिश्चित करना है कि कोई भी शरारती तत्व जंगलों में आग ना लगा पाए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग को तेज किया जाए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए वन विभाग को आग की घटनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)