उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या को लेकर सख्त हो गए हैं. उन्होंने ऊर्जा विभाग की हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों से साफ कहा है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था अब केवल तकनीकी या प्रशासनिक मसला नहीं है, अब ये जनता ते विश्वास और शासन की संवेदनशीलता का पैमाना बन चुकी है. इसलिए ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और गैरजरूरी कटौती अब किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में अधिकारियों से साफ कहा है कि सिस्टम में सुधार करना ही होगा, वर्ना एक्शन निश्चित है. अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि बिजली व्यवस्था केवल ट्रांसफॉर्मर और वायरिंग नहीं, यह जन अपेक्षा और शासन की प्रतिबद्धता का दर्पण है कि हर नागरिक को यह महसूस हो कि उसे बिना किसी भेदभाव, पारदर्शी और समयबद्ध बिजली मिल रही है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)