13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इस तरह उसे 9 सीटों का फायदा हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने सात सीटें जीतीं इस तरह उसे सात सीटों का नुकसान हुआ. उधर यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जानकार मानते हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों और फिर उपचुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मजबूत हुए हैं. क्योंकि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे सुर्खियों में रहा है. जानकारों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसी नारे की वजह से जीत हासिल हुई थी.इसके बाद उपचुनाव के दौरान इसे खूब इस्तेमाल किया गया. हालांकि मतदान करीब आते आते बीजेपी के नेता ही इस नारे पर बंटे हुए नजर आए. लेकिन यूपी की जीत बताती है कि इस नारे का असर हिंदू मतदाताओं पर पड़ा है. हिंदुओं के धार्मिक अनुष्ठानों पर जिस तरह हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. उससे हिंदू समाज में यह धारणा मजबूत हुई है कि हमें एक रहना होगा. इसलिए सीएम योगी का यह नारा सच के करीब नजर आता है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार और सभी विजययी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे – सेफ रहेंगे- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश