यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी. यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया का बोर्ड. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच कर की जा रही है. जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है. उनसे जमीन वापस ली जाएगी और गरीबों के लिए घर, स्कूल और अस्पताल बनवाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी रही है. सनातन धर्म की उंचाई आकाश से ऊंची और समुद्र से भी ज्यादा गहरी है. इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता लोहिया के नाम की राजनीति करते हैं उन्होंने इन बातों को नहीं समझा कि लोहिया जी कहा करते थे कि अगर भारत को समझना है तो राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को पढ़ो. आज हमने अयोध्या का विकास किया तो वही लोग अयोध्या के विकास का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों को वहां जाने का नैतिक अधिकार नहीं है.