उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत में रह रहे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को चुनौती देते हुए कहा है कि – वो राम को अपने पूर्वज मानें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुब्रियांतो का उदाहरण देते हुए कहा कि – उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनका डीएनए भारतीय है और इंडोनेशिया में राम को पूर्वज माना जाता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. उनके राष्ट्रपति का नाम संस्कृत से प्रेरित है. वे अपने भारतीय डीएनए पर गर्व करते हैं और भगवान राम को अपने पूर्वज मानते हैं. गरुड़ उनकी राष्ट्रीय एयरलाइन है. गणपति उनकी मुद्रा का हिस्सा हैं और रामलीला उनका राष्ट्रीय त्यौहार है. क्या भारत में रहने वाले जिन्हें केवल वोट बैंक माना जाता है. कभी स्वीकार करेंगे कि राम उनके पूर्वज थे. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)