Yoga Day 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में श्री गोरखनाथ मंदिर में योगाभ्यास किया. इस दौरान गोरखपुर सांसद रविकिशन और तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक युग में योग की परंपरा को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति एक स्वस्थ शरीर से ही आध्यात्मिक उन्नयन के उच्च सोपान को प्राप्त कर सकता है. धर्म, अर्थ काम और मोक्ष इन सभी की प्राप्ति एक स्वस्थ शरीर से ही की जा सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास योग से तपा हुआ शरीर है, उससे बुढ़ापा और रोग कोसों दूर भागते हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गोरखनाथ की इस पवित्र धरा पर योग का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का ऐसा मंत्र है जो कि स्वस्थ काया के साथ हमको एक स्वस्थ मस्तिष्क भी उपलब्ध करवाता है. भारतीय ऋषियों के मुताबिक शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम यानी जितने भी धर्म के साधन हैं, इन सभी की प्राप्ति स्वस्थ शरीर से ही की जा सकती है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)