उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक रहे खराब मौसम की वजह से काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में फसलों के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. इस जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए तत्काल मुआवजा दिए जाने का एलान करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में घायल हुए लोगों का पूरा इलाज करवाने और पशुओं की हानि पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है.