उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि – हम अंतरिक्ष में अपनी शानदार यात्रा के बाद भारत की शानदार बेटी सुनीता विलियम्स का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. क्रू-9 के निडर अंतरिक्ष यात्रियों और इस मिशन की सफलता के पीछे के प्रतिभाशाली लोगों को हार्दिक बधाई.
बता दें कि नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी हुई थीं. लेकिन इतने लंबे वक्त के बाद उनकी सुरक्षित वापसी हो पाई है. उन्होंने अपने साथी बुच विल्मोर के साथ मिलकर एक मिशन पूरा किया. यह मिशन वैसे तो सिर्फ आठ दिन का था. लेकिन बोइंग अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें इतने वक्त तक रहना पड़ा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)